BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

विश्व पर्यावरण दिवस पर नेफोमा ने चलाया अभियान साँसे हो रही है कम आओ एक पेड़ लगाए हम

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
ग्रेटर नोएडा वेस्ट विश्व में ऑक्सीजन की कितनी महत्व महत्व है यह कोरोना कोविड-19 में  सबको समझ में आ गया है।  इसीलिए ऑक्सीजन को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। सामाजिक संस्था नेफोमा द्वारा आज सोसायटीओं के बाहर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में एक अभियान चलाया गया। साँसे हो रही है कम आओ एक पेड़ लगाए हम, के तहत वृक्षारोपण का कार्य किया गया और एक दर्जन सोसाइटी से आए प्रतिनधियों ने प्रतिज्ञा ली की जो पेड़ लगाएंगे उसको हम गोद लेकर देखभाल करेंगे एसकेए ग्रीन आर्क, नार्थ एवेन्यु 1, हिमालय प्राईड, ग्रीन आर्च, वेदांतम, 14th एवेन्यू, वीवीआइपी होम्स, अरिहंत अंबर, सुपरटेक इको विलेज 2 आदि सोसाइटी निवासियों ने भाग लिया ।नेफोमा अध्यक्ष अन्नू  खान ने बताया की पर्यावरण दिवस पर हम सभी लोगों ने प्रतिज्ञा लेकर एक एक पौधे को गोद लिया है ।और उसकी देखभाल हमेशा करेंगे, आज वृक्ष ही हमको ऑक्सीजन देते हैं आज जिधर देखो उधर पेड़ों को काटा जाता है जबकि पेड़ लगाने के बारे में कोई नहीं सोचता है अगर इस तरीके से पृथ्वी पर पेड़ ही नहीं बचेंगे तो ऑक्सीजन कहां से आएगा, इसलिए सबको पेड़ लगाना चाहिए । नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया पिछले साल भी नेफोमा टीम ने वृक्षारोपण का कार्य किया था लेकिन ट्री गार्ड ना होने की वजह से जानवर पौधों को खा जाते हैं जिसके लिए हमने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से ट्री गार्ड मांगा था ।लेकिन प्राधिकरण की तरफ से हमें ट्री गार्ड उपलब्ध नहीं कराए गए। आज की वृक्षारोपण ड्राइव में नेफोमा टीम से उमेश सिंह, नितिन राणा, आशुतोष, दीपक, देवेंद्र सिंह, आदित्या अवस्थी, कमल, विकास पाण्डेय आदि सदस्यों ने भाग लिया ।