BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

हिन्दू युवा वाहिनी दनकौर मंडल अध्यक्ष नवीन पंडित ने कार्यकर्ता व युवाओं के साथ जे पी स्पोर्ट सिटी में कराया योग




विजन लाइव/ दनकौर 
अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुऐ मंडल अध्यक्ष नवीन शर्माने बताया दोस्तों, योग हमारी संस्कृति और परंपरा का अटूट हिस्सा है। योग हमें शांति की ओर ले जाता है। हमें योग को अपनाना चाहिए, ताकि कॉरोना के इस दौर में भारत समेत पूरी दुनिया स्वस्थ और समृद्ध हो सके।योग भारत की प्राचीन परम्परा का अमूल्य उपहार है यह विचार संयम और स्फूर्ति प्रदान करता है। तथा स्वास्थ और भलाई के लिये एक समग्र दृटिकोण का प्रतीक है। योग विश्व को एकत्रित कर रहा है आइये हम सभी योग के द्वारा राष्ट्रीय निर्माण हेतु बेहतर तथा स्वस्थ समाज बनाने का प्रण करें इस मौके पर मंडल महामंत्री विकाश शर्मा ,मंडल गौ रक्षा प्रमुख अभिषेक सैनी, अमन,हितेश नागर, शिवम ,विजय,राजा,टीटू,करण, राजू प्रजापति,वीरेंद्र ,प्रशांत, महेश नाथ,विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे।