विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
अखिल भारतीय किसान सभा की एक बैठक रबूपुरा क्षेत्र के पचोकरा गांव में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष नथीराम शर्मा ने की और संचालन कर्मवीर शर्मा पचोकरा द्वारा किया गया। वक्ताओं ने बैठक में गांव की अनेक समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि जब से गांव की प्रधानी खत्म हुई है और गांव अथॉरिटी के अंतर्गत आ गए हैं तब से गांवों में मूलभूत सुविधा मिलनी बंद हो गई है। गांवों में लैट्रिंग नहीं बनी है, नाली की गंदगी की समस्या हैं और रास्तों में गांव का गंदा पानी बहता रहता है। किसानों के अभी भी लोन माफ नहीं किए गए हैं।ं बैठक में मांग की गई कि यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों को 64 प्रतिशत जल्द से जल्द से दिलाया जाए और लोगों को 10 प्रतिशत किसान आबादी के प्लॉट अलॉट किए जाएं। इस मौके पर अनुज नागर, मामचंद त्यागी, पवन कुमार शर्मा, इरफान प्रधान, अबरार अली, आसिफ भाटी, अमित गौर, सत्येंद्र ठाकुर, संजय चौधरी, यशपाल भाटी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।