BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

AIMIM की ग्रेटर नोएडा में हुई बैठक दर्जनों लोग पार्टी में हुए शामिल AIMIM की लोगों ने ली सदस्यता

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
Aimim पार्टी की आज बैठक कार्यालय आजाद मार्केट ऐच्छर ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर हुई इस मौके पर पार्टी विस्तार किया गया इस बारे में पार्टी के जिला अध्यक्ष आजाद मलिक ने बताया कि इस मौके पर डॉक्टर मुस्ताक डॉ मोबिन चमन भाटी देवेंद्र शर्मा हाजी मो अली यासीन नंबरदार ताहिर सैफी फहीम भाटी मैनुद्दीन शलमु मलिक सहादत मिस्त्री और दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे और मीटिंग में रहिस दुरानी दानिश जफरुद्दीन देवेंद्र कुमार शर्मा मो शाद वकील अंसारी रफीक अंसारी आदि लोगो ने AIMIM पार्टी की सदस्यता ली ओर पार्टी को मजबूत करने की शपथ ली।