BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

किसान एकता संघ ने काला दिवस मनाया

 



विजन लाइव/दनकौर

 किसान एकता संघ ने दनकौर स्थित कैम्प कार्यालय चौ.राजेन्द्र प्रधान फार्म हाउस पर कृषि क़ानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन को 26 मई 2021को 6 माह पूर्ण होने पर काला दिवस के रूप में मनाया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि 26 मई को देश की तानाशाही सरकार को जगाने के लिए किसानों ने पूरे देश में काला दिवस मनाया है। इस मौके पर किसान एकता संघ ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज़ करके सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए यज्ञ- हवन कराया। किसान एकता संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को कोरोना का बहाना लेकर डराना चाहती है। किसानों ने सरकार की हर चाल को नाकाम किया है। जब तक काले कानून वापस नहीं होगें, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान,देशराज नागर,रमेश कसाना,अखिलेश प्रधान,जगदीश शर्मा,सतीश कनारसी,मोहनपाल नागर,प्रमोद गुर्जर,बिज्जन नागर,जयप्रकाश नागर,कृष्ण नागर,आंशु अट्टा,वीके चौधरी, प्रेमवीर मलिक,ओमबीर समसपुर,आदेश गोयल,लोकेन्द्र मुगदल,हेमी बीडीसी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।