BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

पीएचसी दनकौर में चल रहे टीकाकरण में देहात क्षेत्र के लोगों लिए पंजीकरण का सरलीकरण कराने को डीएम को पत्र लिखा

 


विजन लाइव/दनकौर

महामंत्री व्यापार मंडल दनकौर  रजि० ने पीएचसी दनकौर में चल रहे टीकाकरण स्थानीय लोगों की अनदेखी किए जाने की शिकायत डीएम को पत्र के द्वारा की है। व्यापार मंडल दनकौर रजि० के महामंत्री संदीप कुमार जैन ने डीएम को पत्र में अवगत कराया है कि दनकौर पीएचसी पर इस समय जो टीकाकरण का कार्य चल रहा है उसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं शहरी क्षेत्र के उन लोगों को वैक्सीनेशन की सुविधा ज्यादा उपलब्ध हो रही है जो बाहर से हैं। जब कि दनकौर तथा दनकौर के देहात क्षेत्र को बहुत ही कम मात्रा में टीकाकरण उपलब्ध हो रहा है। पत्र में डीएम को यह भी अवगत कराया गया है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दूसरे शहरों के ये लोग पढ़े लिखे एवं सुविधा युक्त है इसलिए वह अपना जल्दी ही पंजीकरण करा लेते हैं। जब कि दनकौर एवं दनकौर देहात क्षेत्र में कम पढ़े लिखे होने के कारण एवं नेटवर्क न आने के कारण पंजीकरण नहीं हो पाता है दूसरा स्लॉट बुक करने के लिए समय निश्चित नहीं होता कि किस समय स्लॉट की बुकिंग खोली जाएगी।  शहरी क्षेत्र में लोग मोबाइल एवं लैपटॉप पर बने रहते हैं और उन्हें शीघ्र ही जानकारी मिल जाती है। अतः श्रीमान जी देहात क्षेत्र के लिए पंजीकरण का सरलीकरण कराने की कृपा करें ताकि दनकौर एवं  देहात क्षेत्र के लोगों को भी समय से टीकाकरण हो सके सभी दनकौर एवं दनकौर देहात क्षेत्र के लोग आपके आभारी रहेंगे।