BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव के दौरान दनकौर क्षेत्र में कुल 521 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया

 


विजन लाइव/दनकौर

कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर में कुल 521 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव के दौरान दनकौर क्षेत्र में 521 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया और सभी लोगों को स्वस्थ्य हालत में घेर भेजा गया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर और शहरी स्वास्थ्य केंंद्र कासना में 100-100 लोगों को, उपस्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर में 70 और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडीश्यामनगर में 90 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी गई। इस तरह से टीका महोत्सव के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के 200 लोगों को भी कोविड-19 वैक्सीन दी गई। इस मौके पर चिकित्साधिकारी डा0 मनीष यादव और अपर शोध अधिकारी अखिलेश कुमार के द्वारा ग्राम नवादा, घंघोला, बिलासपुर के बूथों पर जाकर निरीक्षण किया गया तथा वैक्सीन की महत्ता को बताते हुए लोगों से अधिक से अधिक टीका लगवाने की अपील की।