BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

तीन कृषि कानूनों को निरस्त कराने की मांग को को लेकर सूरजपुर स्थित दुर्गा टॉकीज गोल चक्कर पर प्रदर्शन कर चक्का जाम किया

 



उत्तर प्रदेश प्रवक्ता एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष पवन खटाना ने खुले शब्दों में चेतावनी दी कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो दोबारा गोल चक्कर को जाम कर देंगे

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

 तीन कृषि कानूनों को निरस्त कराने की मांग को को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के आह्वान पर आज भारत बंद के दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सुबह 11.00 बजे से सूरजपुर स्थित दुर्गा टॉकीज गोल चक्कर पर प्रदर्शन कर चक्का जाम किया। एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी ने बताया कि जब तक तीन काले कानून वापिस नही होंगे धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। आज के जाम में एंबुलेंस, इमरजेंसी वाहन, पुलिस वाहन, आर्मी के वाहन ही निकाले जाएंगे। जब 2 घंटे तक दुर्गा टॉकीज गोल चक्कर को किसानों ने बंद करके रखा उसके बाद एडीएम प्रशासन दुर्गा टॉकीज पर पंचायत में पहुंचे। पंचायत में बैठकर उन्होंने गौतमबुद्धनगर डीएम से किसानों के मुद्दे पर वार्ता कर संपूर्ण हल करने का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश प्रवक्ता एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष पवन खटाना ने  पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन को खुले शब्दों में चेतावनी दी कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम दोबारा गोल चक्कर को जाम कर देंगे और तब तक बंद रहेगा तब तक सभी किसानों को 64ः प्रतिशत का मुआवजा नही मिल जाता। उन्होंने कहा कि गौतमबद्धनगर के युवाओं को रोजगार नही मिल जाता, तीनों प्राधिकरण में सभी किसानों की शिफ्टिंग एवं आबादी का निस्तारण नहीं हो जाता जिससे प्रशासन हक्का बक्का रह गया और प्रशासन ने गौतमबद्धनगर डीएम से बात की उसके बाद उन्होंने संपूर्ण समाधान का आश्वासन देकर कलेक्ट्रेट में बुलाकर पंचायत कलेक्ट्रेट सभा में की गई, जिसकी अध्यक्षता बाबा लज्जाराम प्रधान ने की। पंचायत में किसानों के ज्ञापन के सभी मुद्दे बताए गए और अधिकारियों ने माना कि तीनों प्राधिकरण से गलतियां हुई है उनमें जल्द ही सुधार कर 64 प्रतिशत मुआवजा, 10 प्रतिशत प्लॉट, गौतमबुद्धनगर के युवाओं को नौकरी और आबादी व शिफ्टिंग पॉलिसी जल्द ही लागू की जाएगी। शाम करीब 3.30 बजे तक पंचायत चली उसके बाद पंचायत का समापन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव बाबा लज्जाराम प्रधान, उत्तर प्रदेश प्रवक्ता एवं मंडल अध्यक्ष पवन खटाना, एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी, जिलाध्यक्ष अनित कसाना, मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान और अशोक भाटी, मटरू नागर, परविंदर अवाना, सुरेंद्र नागर, राजे प्रधान, फिरे राम तौंगड, विनोद शर्मा, शमशाद सैफी, राकेश चौधरी, संदीप अवाना, बेली भाटी, अनिल खटाना, अमित डेढा, बिपिन प्रधान, सुमित तंवर, सुंदर खटाना, योगी नंबरदार, रविंद्र भगत जी,गजेंद्र चौधरी, चाहत मास्टर, जयवीर नागर, गजेंद्र नागर, बलवीर अंबावता, शैलेंद्र, बलवीर,वीरेंद्र शर्मा,महेश खटाना, कृष्ण भाटी, पप्पू भाटी, गौरव भाटी, सिंहराज आदि किसान मौजूद रहे।