BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आर्य डीप पब्लिक स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
पुराने कबाड़ के सामान को पिछले २५ वर्षो से नया रूप देने में मकोडा निवासी आर्यदीप पब्लिक स्कूल के संस्थापक बिजेंद्र सिंह आर्य बड़े ही उत्साह के साथ लगे हुए है। अब तक उन्होंने लगभग दस हज़ार बोतलों के साथ साथ कई सौ टायर, पाइप ,चूड़ी , बटन , वुड कार्विंग ,प्लास्टिक  एवं ऐसी अन्य सामग्री जो अमूमन लोग कचरे में फेंक देते है ।उसको नया रूप रंग दे देते है। आज आर्य दीप स्कूल में सारे ऐसा वस्तुवों की प्रदर्शनी लगाई जिसका उद्घाटन जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया। बिजेंद्र आर्य ने बताया की बचपन से ही वो अपने पिताजी को नए नए प्रयोग करके पुराणी चीजों को उपयोगी बनाते थे ।और वहीं से उनका भी रुझान इस तरफ होता गया।  आज की प्रदर्शनी को देखने के लिए काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। और उनके काम को सराहा। इस प्रदर्शनी में इस मौक़े पर मनजीत सिंह, राजकुमार भाटी, वीरेंद्र पूर्व चेयरमैन, रामेश्वर सरपंच, धर्मवीर प्रधान, मनोज गर्ग, हरेन्द्र भाटी, सौरभ बंसल, योगेश भाटी, आलोक सिंह, के के शर्मा, कुलदीप शर्मा, वीरेश आर्य, रामशरण नागर, प्रवीन भारतीय, मुनी जी, ओमवीर भाटी, इलम सिंह नागर, रवीन्द्र सिंह, किशोर सहरावत, देवेंद्र टाइगर, श्यामवीर भाटी, अनिल कसाना, मांगेराम आर्य, राहुल नम्बरदार, ग्रीस जिंदल, संजय सिंह, विरेंद्र खारी, रघुराज भाटी, शरुपा चैटर्जी, साधना सिन्हा लक्ष्मी, अंजलि सिसोदिया, बीना, आदि लोग मौजूद रहे।