BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत बेसिक शिक्षा के शिक्षक सम्मानित

 


विजन लाइव/मथुरा

मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत के.आर. गर्ल्स पी.जी. कॉलेज मे आयोजित कार्यक्रम मे बेसिक शिक्षा विभाग को सहयोग करने वाले शिक्षको  को प्राचार्या श्रीमती डा0 वंदना सारस्वत एंव स्वीप कोऑर्डिनेटर डा0 पल्लवी सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत बेसिक शिक्षा के शिक्षकों ने बेबिनार के माध्यम से गीत, कविता,पपेटस शो, प्रदर्शनी, पोस्टर एंव विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन और क्विज में प्रतिभाग कर अपनी सहभागिता सक्रिय रूप से निभाई। स्थानीय क्षेत्र मे नैतिक मतदान के प्रति जागरूकता एंव विभिन्न प्रकार की जानकारियां लोगों के बीच साझा की। कार्यक्रम में नैमिष शर्मा, सुशीला चौधरी, पूजा अग्रवाल, लोकेश शर्मा, गुरूप्यारी संत्सगी, शीला देवी, अनुराधा शर्मा, योगेश चौधरी, हरिकांत शर्मा, बृजेन्द्र सिंह राजावत,सीमा यादव, लोकेश शर्मा, डा0 अनीता मुद्दगल को सम्मानित किया गया। हरिकांत शर्मा और अनुराधा शर्मा द्वारा मतदाता जागरुकता पर स्वरचित गीत की प्रस्तुति भी दी गई। स्वीप कोऑर्डिनेटर डा0 पल्लवी सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग से डा0 अनीता मुद्दगल द्वारा कोऑर्डिनेट किया गया। के.आर. गर्ल्स पी. जी. कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्या श्रीमती डा0 वंदना सारस्वत,स्वीप कोऑर्डिनेटर डा0 पल्लवी सिंह,डा0 बबिता सिंह एंव छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में टीम बेसिक द्वारा प्राचार्या और स्वीप कोऑर्डिनेटर डा0 पल्लवी सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।