BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से निकल कर यूपी में चुनावों की बिसात बिछानी शुरू की

 


 




 



गौतमबुद्धनगर के ग्राम कलौंदा में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर आम आदमी पार्टी ने इस बात का जयघोष किया

 


 


दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष शिशौदिया की जन्म स्थली ग्राम कलौंदा के फौजी अब्दुल्ला खान उर्दू प्राथमिक विद्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न

 





दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्रपाल गौतम और कस्तूरबा नगर दिल्ली के विधायक मदनलाल यूपी की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे






प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए देश के संसधानों को बेचने पर तुलेः राजेंद्रपाल गौतम





मौहम्मद इल्यास/गौतमबुद्धनगर

-----------------------------------

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की घंटी बज चुकी है और साथ ही विधानसभा-2022 चुनाव भी अब सिर पर ही है। ऐसे में भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस, सपा और आम आदमी पार्टी जैसे राजनीतिक दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से निकल कर पंचायत चुनाव और साथ ही में विधानसभा चुनावों की बिसात बिछानी शुरू कर दी है। गौतमबुद्धनगर के ग्राम कलौंदा में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर आम आदमी पार्टी ने बाकायदा इस बात का जयघोष भी कर दिया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष शिशौदिया की जन्म स्थली ग्राम कलौंदा के फौजी अब्दुल्ला खान उर्दू प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुए जनसंवाद कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्रपाल गौतम और कस्तूरबा नगर दिल्ली के विधायक मदनलाल यूपी की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। कैबिनेट मंत्री राजेंद्रपाल गौतम ने जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार सिर्फ झूठे वायदों के सहारे देश को लूटने का काम कर रही है। जब कि यही हाल यूपी में भाजपा की योगी सरकार का है। उन्होंने कहा कि गुजरात मेंं पूंजीपतियों को तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारी लाभ पहुंचाया। आखिर पूंजीपतियों की टोली ने फिर जोडतोड कर लोकसभा चुनाव-2014 में भोले भाले लोगों को जमकर बरगलाया और फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए देश के संसधानों को बेचने पर तुले हुए हैं। कृषि कानून भी पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए लाए गए हैं। देश का अन्नदाता किसान राजधानी की सीमाआेंं पर ठिठुरती हुई सर्दी में बैठा हुआ है मगर मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जो भी वायदे किए एक पर भी खरी नही उतरी है। चुनावों के दौरान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन आएंगे और फिर हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख आएंगे की बात कही थी। मगर यह सब वायदे हवा हवाई साबित हो चुके हैं। किंतु दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने जो कहा वही किया, बिजली फ्री और पानी फ्री किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के साथ ही अब उत्तर प्रदेश की ओर रूख कर लिया है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार नफरत फैला कर इस राज्य को विनाश प्रदेश बनाने का काम कर रही है। उत्तर प्रदेश मेंं भाजपा ने जो वायदे किए यहां उसके उलट न बहन बेटियों की ही आबरू सुरक्षित है और न ही विकास कार्य हुआ है। आम आदमी पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत और विधानसभा चुनावों में भाजपा को उखाड फैकने का काम करेंगी। यदि ऐसा हुआ यहां पर भी दिल्ली का विकास मॉडल लागू किया जाएगा। दिल्ली कस्तूरबा नगर के विधायक मदनलाल ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने हर नागरिक को बिजली और पानी फ्री देने काम काम किया है। साथ ही सरकार अस्पतालों की कायाकल्प कर हर गरीब को चिकित्सा की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। मेधावी छात्रों को कोचिंग की व्यवस्था करा कर आगे बढाने का काम भी अरविंद केजरीवाल सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन 500 प्रतिमाह मिल रही है मगर दिल्ली सरकार इसी पेंशन को 2000 हजार रूपये प्रतिमाह देने का काम कर रही है। यदि उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो यह दिल्ली का विकास मॉडल यहां लागू किया जाएगा। जनंसवाद कार्यक्रम के संयोजक व आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अफरोज खान एडवोकेट ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने इतनी गदंगी फैला दी है कि सामाजिक एकता और सौहार्द को एक तरह से घुन लग रहा है। चुनावी वायदों और विकास के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह सब भाजपा सरकार द्वारा किया जाता रहा है मगर अब समय गया है कि सत्ता के घंमड में चूर भाजपा का उत्तर प्रदेश से सफाया होगा। उन्होंने कहा कि फैली हुई गंदगी का सफाया आम आदमी पार्टी की झाडू ही करेगी और इसका असर त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में दिखना शुरू हो जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम को आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव मीनाक्षी श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादोन, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू नंबरदार आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस मौके पर हाजी अख्तर,हाजी ताज मोहम्मद, कैप्टन रामभूल सिंह, सूबेदार किशनपाल सिंह, महमूद बी.डी.सी., जावेद नेताजी, मोबिन भाई, सगीर सैफी सिलारपुर, विकास कुमार एडवोकेट, हरिओम दयाल एडवोकेट, आरिश, जैद बिलासपुर आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।