BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गुरू द्रोणाचार्य बाबा की परिक्रमा मार्ग तुलसी नगर बाईपास रोड, स्नेहा गार्डन के पीछे लगभग 300 मीटर के कच्चे रास्ते को बनाए जाने की मांग


 

राष्ट्रीय हिन्दू संघ मेरठ मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर की, मांग





विजन लाइव/दनकौर

गौतमबुद्धनगर के दनकौर कसबे में तुलसी नगर बाईपास रोड, स्नेहा गार्डन के पीछे लगभग 300 मीटर का रास्ता है, जो कच्चा है। इस रास्ते से श्री गुरू द्रोणाचार्य बाबा की परिक्रमा हर माह की अमावस्या को होकर निकलती है। रास्ता कच्चा और उबड खाबड होने की वजह से गुरू द्रोणाचार्य बाबा की परिक्रमा के दौरान भगतों को काफी दिक्कतें होती हैं।  राष्ट्रीय हिन्दू संघ मेरठ मण्डल अध्यक्ष ने श्री गुरू द्रोणाचार्य बाबा परिक्रमा मार्ग को पक्का कराए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी को लिखे पत्र में राष्ट्रीय हिन्दू संघ मेरठ मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत दनकौर गौतमबुद्धनगर, निकट तुलसी नगर बाईपास रोड, स्नेहा गार्डन के पीछे लगभग 300 मीटर का रास्ता है, जो कच्चा है, जिससे श्री गुरू द्रोणाचार्य बाबा की परिक्रमा हर माह की अमावस्या को लगाई जाती है और सैंकडो भक्त इस परिक्रमा में शामिल होते हैं। पत्र में जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया गया है कि दनकौर में श्री गुरू द्रोणाचार्य बाबा का एकमात्र मिंदर है, विश्व भर में दूसरा मंदिर श्री द्रोणाचार्या बाबा नही है। इसी ऐतिहासिक महत्ता को देखते हुए यहां पर परिक्रमा यात्रा शुरू की गई है, जो श्री द्रोणाचार्य मंदिर से शुरू होकर पूरे शहरे के चारों की तरफ से निकलते हुए संपन्न होती है। राष्ट्रीय हिन्दू संघ मेरठ मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने जिलाधिकारी को पत्र में यह भी अवगत कराया है कि कच्चा रास्ता होने के कारण बारिश आदि के समय निकलना मुश्किल हो जाता है तथा इसी रास्ते पर सैंकडो वर्षो पुराना भूमिया बाबा का मंदिर भी स्थित है, जिस पर प्रत्येक रविवार को भक्तो द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। अतः उपरोक्त परिस्थितियों में श्री गुरू द्रोणाचार्य बाबा परिक्रमा मार्ग रास्ता जो नगर पंचायत दनकौर गौतमबुद्धनगर, निकट तुलसी नगर बाईपास रोड, स्नेहा गार्डन के पीछे लगभग 300 मीटर जो कच्चा है, को पक्का कराने के उचित आदेश पारित करने की कृपा करें। साथ ही इस मांग के संबंध में पत्र की प्रति नगर पंचायत अध्यक्ष दनकौर और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भी प्रेषित की गई हैं।