BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

तीनों अध्यादेश वापस होने से पहले किसान किसी भी कीमत पर झुकेंंगे नहींः अनित कसाना

 

 



भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने गौतमबुद्धनगर में ट्रैक्टर ट्रॉली और गाड़ियों से चक्का जाम किया

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

भारत बंद के तहत भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष अनित कसाना के नेतृत्व में गौतमबुद्धनगर में ट्रैक्टर ट्रॉली और गाड़ियों से चक्का जाम किया गया। जब किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ता चक्का जाम करने के लिए ग्रेटर नोएडा के परी चौक की ओर रवाना हुए तो जीरो पॉइंट पर पुलिस बल द्वारा बैरिकेड कर किसानों को रोका गया। इस पर किसान कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष अनित कसाना ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा तीनों अध्यादेशों के खिलाफ किसानों में बहुत रोष है। किसानों की मांग है तीनों अध्यादेश वापस हां। एमएसपी पर कानून बने, इन्हीं मांगों को लेकर किसान पिछले काफी दिनों से धरनारत हैं। इसके बाद शाम को 3.00 बजे धरना समाप्त कर किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों से अपने अपने घरों के लिए रवाना हुए। धरना समाप्त होने पर पुलिस विभाग के अधिकारी डीसीपी राजेश कुमार सिंह, एडीसीपी विशाल पांडेय आदि ने राहत की सांस ली। इस मौके पर अनित कसाना, शमशाद सैफी, परविंदर अवाना, सुनील प्रधान, बिल्लू चौधरी, रविंद्र भगत जी, विपिन तंवर, बेली भाटी, प्रमोद सफीपुर, सुमित तंवर, भारत अवाना,धर्मेंद्र चपराना, भोले शंकर, अमित डालिया, योगेश भाटी, महेश खटाना, रविंद्र सफीपुर, वीरेंद्र पंडित, पवन चौहान, ललित चौहान, बाबू चौहान, सतवीर चौहान, अशोक भाटी, फिरेराम तौंगड, देवेंद्र सिंह, रिकू स्वामी, संदीप फौजी, गुरप्रीत सूरजपुर, नवनीत सफीपुर, अमित डेढा, प्रदीप डेढा पंकज नागर आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।