BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

दनकौर ब्लॉक को खत्म करने के विरोध में किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान की भूख हड़ताल

 


दनकौर एसओ अनिल कुमार पांडेय और एडीओ पंचायत सतीश कुमार तोमर ने जतन प्रधान को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई

 





विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने दनकौर ब्लॉक को सरकार द्वारा खत्म किए जाने के विरोध में दनकौर ब्लॉक पर पंचायत की। पंचायत की अध्यक्षता मिश्री नागर और संचालन बृजेश भाटी ने किया। किसान एकता संघ की तरफ से उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे रहे। इस संबंध में किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा कि ब्लॉक को राजनीति के तहत खत्म किया गया है और क्षेत्रीय प्रतिनिधि यहां की जनता के साथ दोहरा व्यवहार कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा कि प्रदेश की सरकार दोहरा व्यवहार कर रही हैं जनपद के सबसे पुराने और बड़े ब्लॉक को खत्म करना सरकार की तानाशाही को दर्शाता है। किसी भी कीमत पर दनकौर ब्लॉक को खत्म होने नहीं दिया जाएगा। वहीं प्रशासन की तरफ से पंचायत में पहुंचे दनकौर एसओ अनिल कुमार पांडेय और एडीओ पंचायत सतीश कुमार तोमर ने जतन प्रधान को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई। दनकौर एसओ अनिल कुमार पांडेय और एडीओ पंचायत सतीश कुमार तोमर ने किसान एकता संघ द्वारा उठाई गई  समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही, तब जाकर किसान शांत हुए और अपना धरना समाप्त किया। इस दौरान सोरन प्रधान,राजेंद्र नागर,रमेश कसाना,देशराज नागर, कृष्ण बैसला,प्रताप नागर,बालकिशन नवादा, राजसिंह प्रधान,बृजेश भाटी, लोकेश भाटी,कृष्ण नागर, जयवीर नागर,चौधरी प्रवीण भारतीय,आलोक नागर, दिनेशवर दयाल,सतीश कनारसी,बल्ले नागर,मनोज नागर, सीपी सोलंकी,आजाद अधाना,उमर प्रधान,अरविंद  सैकटरी,तिलोक नागर, वीके  चौधरी,अखिलेश प्रधान,हेमी बीडीसी,आंशु अट्टा,आशुतोष शर्मा,महेन्द्र कसाना,आदेश गोयल,दुर्गेश शर्मा, इन्द्रपाल सिंह,शिवराज बैसला,जयप्रकाश नागर,नीरज भडाना,निशानत तिवारी, गंगाराम,अरूण खटाना आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।