BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

भारतीय किसान यूनियन( बलराज ) ने लुहारली टोल टैक्स सिकंदराबाद पर कृषि अध्यादेश समेत कई मांगों को लेकर धरना दिया

 






विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

 भारतीय किसान यूनियन( बलराज  ) ने लुहारली टोल सिकंदराबाद पर केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि बिल के विरोध में और किसानों से टोल टैक्स न वसूले जाने, बिजली बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन किया और मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। धरने को संबांधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि अगर किसान विरोधी कृषि बिल व बिजली बिल वापस नहीं लिए गए तो आने वाली 26 27 तारीख को दिल्ली कूच किया जाएगा और केंद्र सरकार को किसान अपनी शक्ति का अहसास कराएंगे। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शौकत अली चेची ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की किसान रीढ है मगर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसान उजाडने का काम कर रही हैं। ये तीन नए कृषि अध्यादेश पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं जब कि किसान लूट का शिकार होगा। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार होश में नही आई तो फिर भारतीय किसान यूनियन( बलराज  ) आगामी 26 और 27 तारीख को दिल्ली कूच कर आर पार की लडाई लडेगी। सरकार को ये तीनों कृषि अध्यादेश वापस लेने ही होंगे। इस मौके पर ओमपाल भाटी, वीर सिंह भाटी, उधम सिंह भाटी, विजय प्रताप एडवोकेट, रेखा सिवाल, हातम भाटी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।