BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गौतमबुद्धनगर पुलिस को यीडा नें गश्त बढाए जाने हेतु 06 गाडियां उपलब्ध कराई

 



जेवर विधायक यमुना एक्सप्रेस.वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर गाडियों को रवाना किया

 



विजन लाइव/यीडा

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, यमुना एक्सप्रेस.वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा0 अरूणवीर सिंह, गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष  विजय भाटी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर गाडियों को रवाना किया। जेवर क्षेत्र में विकसित होने वाली एमएसएमई, अप्रेल पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क, टॉय पार्क, आवासीय सेक्टर 1820 व प्रस्तावित जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट आदि ऐसे क्षेत्र हैं, जहां सरकार का इरादा पूर्व से ही सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने का रहा है, जिससे उद्यमियों को अपना उद्योग स्थापित करने में कोई दिक्कत न हो। इसलिए यमुना एक्सप्रेस.वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण व नोएडा पुलिस का यह संयुक्त प्रयास निश्चिततौर से इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास व सुरक्षा की भावना को गति प्रदान करेगा। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कार्य माह फरवरी 2021 में शुरू हो जाएगा, जिससे एक साथ औद्योगिक क्षेत्र में गतिविधियां बढेंगी। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को पहले से ही चाक चौबंद करने के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस को गश्त बढाये जाने हेतु 06 गाडियां उपलब्ध कराना कारगर साबित होगा। यमुना एक्सप्रेस.वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा दी गई गाडियां का जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, यमुना एक्सप्रेस.वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा0 अरूणवीर सिंह, गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष विजय भाटी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड ऑर्डर  लव कुमार, पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा जोन-3 राकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त जोन-3 विशाल पांडेय, सहायक पुलिस उपायुक्त अब्दुल कादिर, शरद चंद शर्मा, कोतवाल रबूपुरा दिनेश कुमार यादव, कोतवाल जेवर उमेश कुमार सिंह और कोतवाल दनकौर अनिल पांडेय आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

 

..