BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गांवो की मूलभूत समस्याओ को लेकर करप्शन फ्री इंडिया का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन

 



 जल्द से जल्द इन गांवों की समस्याओं का निस्तारण नही किया गया तो करप्शन फ्री इंडिया आंदोलन करेगाः चौधरी प्रवीण भारतीय

 


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा. कहने को तो ग्रेटर नोएडा विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बना रहा है। परन्तु हक़ीहत में कुछ और ही है। यहां अधिकारियों की हीलाहवाली से ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत आने वाले गांवों का बुरा हाल है। इस संबंध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन करके कोर कमेटी सदस्य संजय भैया के नेतृत्व में जुनेदपुर, नवादा, झालड़ा, कनारसी, तुगलपुर आदि गांवों की समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन प्रबंधक बी.पी.सिंह को सौपा। करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत आने वाले कई गांवों की समस्याओं को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करके मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन प्रबंधक बी.पी.सिंह को सौपा है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जुनेदपुर गांव में बाल्मीकि समाज के शमशान घाट की चारदीवारी व रास्ते की समस्याएं, झालड़ा गांव में शमशान घाट व रास्ते का जीर्णोद्धार, नवादा गांव में ग्रीन वेली पब्लिक स्कूल के रास्ते की समस्याएं, कनारसी गांव में आरसीसी रोड़ की समस्याएं, अमरपुर गांव में तालाब की सफाई, चुहड़पुर खादर में खेल का मैदान, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर- 2 की मूलभूत समस्याओं व तुगलपुर गांव में नालियों की सफाई व सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग के साथ खेलकूद का मैदान व बरातघर बनवाने की मांग की गई है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि पत्र के माध्यम से जल्द से जल्द इन समस्याओं के निदान की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द इन समस्याओं का निवारण नही किया गया तो संगठन आंदोलन करेगा। इस दौरान कोर कमेटी सदस्य संजय भैया, आलोक नागर, मास्टर दिनेश नागर, राकेश नागर, त्रिलोक नागर, लोकेश राठी,राहुल शर्मा, रिंकू बैसला,विशंबर सिंह, जीतराम प्रधान, राजेन्द्र, गजेंद्र आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।