BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में चल रही कार्यशाला के समापन समारोह के अवसर पर बच्चों को प्रमाण पत्र व उपहार दिए

 





विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

 श्रीमती आकांक्षा सिंह पत्नी पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर व नरेन्द्र कोहली;डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता/वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर एवं निकॉन कंपनी की सहभागिता द्वारा पर्यावरण से संबंधित पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर  में चल रही कार्यशाला के समापन समारोह के अवसर पर बच्चों को प्रमाण पत्र व उपहार दिए गए। गौरतलब है कि दिनांक 22-08-2020 को नरेंद्र कोहली व उनके साथी सारस के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाने थाना क्षेत्र दनकौर स्थित धनोरी वेटलैंड जा रहे थे। तभी तीन अज्ञात लड़को द्वारा नरेंद्र कोहली के साथ धनोरी वेटलैंड पर तमंचा दिखाकर मारपीट कर कैमरा व लैंस छीन लिया गया था। जिसके संबंध में थाना दनकौर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसका पुलिस टीम द्वारा सफल अनावरण किया गया था। इसमे तीनो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया था व उनके कब्जे से कैमरा मय लेंस व घटना में प्रयुक्त तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद की गई थी। उक्त घटना का सफल अनावरण होने पर नरेंद्र कोहली द्वारा पुलिस टीम व पुलिस आयुक्त की प्रशंसा व धन्यवाद दिया गया था। इसके बाद पुलिस के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए पुलिस के साथ कार्य करने की इच्छा जाहिर की गई कि वो पुलिस परिवार के बच्चों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन करेंगे। इसी क्रम में दिनांक 26-09-2020 से 11-10-2020 के बीच पडने वाले प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को नैचर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी  कार्यशाला जिसका आयोजन छवपकं च्वसपबम थ्ंउपसल ॅमसिंतम ।ेवबपंजपवद - च्पब डल छंजनतम संस्था द्वारा पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में किया गया। जिसमें कुल 60 बच्चों ने प्रतिभाग लिया। इस कार्याशाला में बच्चों को पर्यावरण  के प्रति जागरूक, जानकारी व पर्यावरण को संरक्षित कैसे किया जाएगा, आदि के बारे में बताया गया। कार्यशाला में प्रथम शनिवार व रविवार को फोटोग्राफी व पर्यावरण के बारे में जानकारी दी गई व द्वितीय शनिवार व रविवार को प्राकृतिक स्थानों पर ले जाकर उन्हें बारीकी से जानकारी देते हुए पर्यावरण के प्रति लगाव व उसे कैसे संरक्षित किया जाए के बारे में बताया गया। तीसरे शनिवार व रविवार को पर्यावरण के सरंक्षण में अपनी भागीदारी व पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाली वस्तुओं का उपयोग कम करने व आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ वातावरण कैसे दिया जाए आदि के बारे में बताया गया।