BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश लागू करने पर जिला कलेक्ट्रेट गौतमबुद्धनगर सूरजपुर भाकियू ( टिकैत) अराजनैतिक ने विरोध प्रदर्शन किया

 



अध्यादेश पूरी तरह से किसानों के विरुद्ध है, सरकार को यह वापस लेना ही होगाः पवन खटाना




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

 केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश लागू करने पर जिला कलेक्ट्रेट गौतमबुद्धनगर सूरजपुर भाकियू ( टिकैत )  अराजनैतिक ने पंचायत की। इस पंचायत की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव लज्जाराम प्रधान ने की एवं संचालन नोएडा महानगर अध्यक्ष परविंदर अवाना ने किया। साथ में विरोध प्रदर्शन करते हुए एडीएम दिवाकर को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता व मंडल अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि केंद्र सरकार अध्यादेश द्वारा किसानों के हक को छीन लेना चाहती है। यह अध्यादेश पूरी तरह से किसानों के विरुद्ध है, सरकार को यह वापस लेना ही होगा। यदि सरकार हठधार्मिता से बाज नही आती है तो फिर आर पार की लडाई लडी जाएगी। इस मौके पर एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी, जिलाध्यक्ष अनित कसाना और राजे प्रधान, अशोक भाटी, सिंहराज गुर्जर, रविंद्र भगत जी, भरत अवाना, सुमित तंवर, योगी नंबरदार, बेली भाटी, महेश खटाना, ओम सिंह अवाना, सुनील भड़ाना, संजय शर्मा, शमशाद सैफी, फिरे राम तौंगड, हरेंद्र चौधरी, सुरजन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विपिन प्रधान, प्रमोद टाइगर, इंद्रजीत कसाना, संजय अंबावता, अक्के भाटी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।