BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

कोरोना काल मे टाइम एवं मोशन स्टडी के आधार पर परिषदीय स्कूलो के समय परिवर्तन के मुदृदे को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गौतमबुद्धनगर ने ज्ञापन सौंपा

 


कोरोना महामारी के सामान्य होने तक गौतमबुद्धनगर जनपद के परिषदीय विद्यालयों का समय पूर्ववत् ही रखा जाएः अशोक यादव




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गौतमबुद्धनगर ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन कोरोना काल मे टाइम एवं मोशन स्टडी के आधार पर परिषदीय स्कूलो के समय परिवर्तन के मुदृदे को लेकर अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह को सौंपा। ज्ञापन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गौतमबुद्धनगर ने समय परिवर्तन से होने वाली प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया और मांग की है कि कोरोना महामारी के सामान्य होने तक जनपद के परिषदीय विद्यालयों का समय पूर्ववत् ही रखा जाए। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने ज्ञापन में जिलाधिकारी को अवगत कराते कहा कि अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा टाइम एण्ड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षिक कार्यों में समय अवधि निर्धारित करते हुए शासन आदेश संख्या.847/68-.5-.2020 बेसिक शिक्षा अनुभाग-.5 दिनांक 15 अगस्त, 2020 को जारी किया गया है, जिसमें 01 अप्रैल से 30 सितंबर तक विद्यालय का समय 8 बजे से 2.30 तक रखा गया है, उसी क्रम में कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्धनगर पत्रांक/परि0प्र/4083-.88/2020-.21 दिनांक 24 अगस्त 2020 श्रीमान बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा परिषदीय विद्यालयों का समय परिवर्तन का पत्र जारी किया गया है। गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अशोक यादव ने ज्ञापन में यह भी अवगत कराया है कि जबकि अभी जनपद में कोराना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंस बनाए रखने हेतु विद्यालय में छात्रध् छात्राओं का आना मना है और पूर्व में जारी निर्देशों के आधार पर ऑनलाइन शिक्षण चल ही रहा है। अतः उपरोक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, गौतमबुद्धनगरए विनम्र निवेदन करता है कि स्थिति सामान्य होने तक जनपद के परिषदीय विद्यालयों का समय पूर्ववत् ही रखा जाए। इस हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आपका आभारी रहेगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गौतमबुद्धनगर की जिला संरक्षक जयवीर शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष् विजय नागर, जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र रौसा, जिला संगठन मंत्री सविता नागर, जिला महामंत्री अजयपाल नागर,जिला उपाध्यक्ष सौरभ रुहेला,जिला उपाध्यक्ष मनीष जोशी,जिला उपाध्यक्ष शिवम दुबे, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा,जिला उपाध्यक्ष कुपाल भाटी, जिला उपाध्यक्ष शेखर कौशिक, जिला संयुक्त महामंत्री इकरार खांन, जिला संयुक्त मंत्री रुचि प्रभा चौहान, जिला संयुक्त मंत्री मुकेश वत्स, जिला संयुक्त मंत्री पायल सरोहा, जिला संयुक्त मंत्री जयवीर तंवर, जिला सह.संगठन मंत्री इंदु रावत, जिला मंत्री अर्चना पांडेय,जिला मंत्री अलका कुमार,जिला मंत्री दिव्या गोयल,जिला मंत्री राघव सिंह,जिला मंत्री ललिता,जिला मंत्री सुरभि शर्मा,जिला प्रचार मंत्री शशिकला,जिला लेखाकार जितेन्द्र नागर, जिला मीडिया प्रभारी जया,जिला मीडिया प्रभारी श्वेता शर्मा आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण ने एक स्वर में इस मांग का समर्थन किया।