BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मोदी योगी होश मे आओ ये युवा आपको माफ नही करेंगेः विपिन कसाना

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

दनकौर क्षेत्र के महमदपुर गुर्जर गांव निवासी व कांग्रेस पार्टी के युवा नेता विपिन कसाना ने में भी 9 सितंबर-2020 की रात 9 बज कर 9 मिनट पर बेरोजगारों के जीवन मे जो अंधेरा है, उसको दूर करने लिए एक एक दिया और मोमबत्ती जलाए गए। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता विपिन कसाना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हाईमान के आव्हान पर बेरोजगारों के जीवन मे जो अंधेरा है उसको दूर करने लिए एक एक दिया और मोमबत्ती जलाए गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमन्त्री योगी ने जो रोजगार देने के वादे किए थे आज वो कहां है? रोजगार देने के बजाय शिक्षित युवाओ को बेरोजगार कर दिया गया है। युवा सडको पर अपनी डिग्री लिए भटक रहा है। मोदी योगी होश मे आओ ये युवा आपको माफ नही करेंगे, जो सत्ता पर बैठाना जानते है वो दिन दूर नही जब आपकी घमंडी एवं बेरोजगार करने वाली सरकार को सत्ता से बहुत दूर कर देगी।