BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

दादरी ब्लाक के गांव.कठेहरा के शमशान से साफ सफ़ाई हुई शुरुआत

 


अब महानक्रांतिकारी बाबा राजा उमराव सिंह के इस गांव मे लगाने लगा है कि धरातल पर काम होना शुरू हो गया हैः मनीष भाटी बी.डी.सी.


विजन लाइव/ दादरी

दादरी ब्लाक के गांव.कठेहरा के शमशान से साफ सफ़ाई शुरुआत हो गई है। मनीष भाटी बी.डी.सी. ने बताया कि कुछ दिन पहले सीनियर अधिकारी गांव .कठेहरा का दौरा करके गए थे। अधिकारियों ने वादा किया था कि जल्द ही शमशान,तालाब और मुख्यरास्ते का कार्य शुरू होगा। आखिर इस बात का असर आज धरातल पर देखने को मिला ही गया। महानक्रांतिकारी बाबा राजा उमराव सिंह के इस गांव में तालाब, शमशान आदि स्थानों पर साफ सफाई की व्यवस्था चरमराई थी और एक तरह से बुनियादी सुविधाओं से लोग महरूम थे। विकास कार्य धरातल पर होने के चलते हुए ग्रामवासियों ने मिलकर इन सभी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। ग्रामवासियों द्वारा आवाज बुलंद किए जाने का इतना असर हुआ कि दूसरे ही दिन मुख्य विकासा अधिकारी अनिल कुमार,ज़िला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अशोक गहलोत और ग्राम पंचायत अधिकारी अमित कुमार समेत अधिकारियों का एक दल गांव में मौका पहुंचा कर स्थलीय निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को कडी फटकार लगाते हुए तत्काल विकास कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। तालाब और शमशान के रखरखाव तथा साफ सफाई व्यवस्था को लेकर भी इन आलाधिकारियों ने अधीनस्था अधिकारियों को फटकार लगाई और कार्य तत्काल शुरू कराने जाने के निर्देश दिए। मनीष भाटी बी.डी.सी. ने यह भी बताया कि आला अधिकारियों के मौका का दौरा किए जाने का इतना असर हुआ कि अब गांव में विकास कार्य शुरू हो गए हैं। खास कर शमशान की ओर जाने वाले रास्ते की साफ सफाई सरकार के अधिकारियों द्वारा तेजी से कराई जा रही है और साथ ही तालाब के जलनिकासी और साफ सफाई के लिए भी कर्मचारी लगे हुए हैं। अब महानक्रांतिकारी बाबा राजा उमराव सिंह के इस गांव मे साफतौर से लगाने लगा है कि धरातल पर काम होना शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि आला अधिकारियों द्वारा ग्रामवासियों को आश्वस्त किया गया है कि अब रोज़ नियमित रूप से पूरे गांव में सफ़ाई होगी जिससे गांव में गंदगी ना फैले और बीमारियांं की रोकथाम भी होगी।