BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी दनकौर से जीरो प्वांइट तक बंद पडी सारी रोड की लाईटों को जलवाएं


उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल रजि0 युवा के दनकौर नगर अध्यक्ष आलोक गोयल की मांग

दनकौर नगर अध्यक्ष आलोक गोयल

विजन लाइव/दनकौर

दनकौर, जनपद गौतमबुद्धनगर का एक प्राचीन ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी है। किंतु दनकौर से ग्रेटर नोएडा, नोएडा और दिल्ली आदि स्थानों पर जाने के लिए न तो रोड सही है और न ही स्ट्रीट लाइटें हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल रजि0 युवा के दनकौर नगर अध्यक्ष आलोक गोयल ने मांग की है कि ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी बंद पडी सारी रोड की लाईटों को जलवाएं और साथ ही दनकौर में बिहारी लाल इंटर कॉलेज चौक से श्री द्रोणाचार्य डिग्री गोल चक्कर तक जर्जर अवस्था में रोड का पुनरूद्धार भी कराया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल रजि0 युवा दनकौर नगर अध्यक्ष आलोक गोयल ने कहा कि दनकौर शहर से ग्रेटर नोएडा जाने के लिए बिहारीलाल इंटर कॉलेज चौक से श्री द्रोणाचार्या डिग्री कॉलेज गोल चक्कर तक सडक जर्जर अवस्था में हैं। दनकौर- ग्रेटर नोएडा रोड का कुछ हिस्सा तो नगर पंचायत के अंतर्गत आता है जब कि कुछ हिस्सा पीडब्ल्यूडी और बाकी यमुना ऑथरिटी के तहत आता है। इस रोड की जर्जर हालत है वहीं दूसरी ओर यहां पर स्ट्रीट लाइटें भी नही है। स्ट्रीट लाइटों की बात करें तो दनकौर से यमुना ऑथरिटी गेट मुर्शदपुर और यहां तक गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी तथा जीरो प्वाइंट तक या तो रोड की ये लाईटें खराब अवस्था है या फिर शो पीस बनी हुई है। दनकौर से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी तक रोड के बीच में लगी यह स्ट्रीट लाइटें टूट टूट नीचे भी गिर रही है। इस ओर न तो ग्रेटर नोएडा और न ही यमुना अथॉरिटी ध्यान दे रही है। गलगोटिया यूनिवर्सिटी या एनआरआई सिटी यमुना अथॉरिटी में कुछ एकाध लाईट भले ही जल जाती है बाकी ज्यादा तर स्ट्रीट लाइट बंद ही रहती है। इससे दनकौर ग्रेटर नोएडा रोड पर अंधेरा पसरा रहता है। उन्होंने मांग है कि ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी बंद पडी सारी रोड की लाईटों को जलवाएं और साथ ही दनकौर में बिहारी लाल इंटर कॉलेज चौक से श्री द्रोणाचार्य डिग्री गोल चक्कर तक जर्जर अवस्था में रोड का पुनरूद्धार करा कर दोनों ओर लाईटें भी लगवाई जाएं।