BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

दनकौर में 9 कॉन्वेंट स्कूलों ने किया तीन महीने की फीस माफ किए जाने का ऐलान

 

3 महीने की फीस माफी और एडमिशन में 50 प्रतिशत छूट दिए जाने के फैसले में दनकौर क्षेत्र के 9 कॉन्वेंट स्कूल शामिल


विजन लाइव/दनकौर

दनकौर में 9 कॉन्वेंट स्कूलों ने तीन महीने की फीस माफ किए जाने का ऐलान किया है। इन स्कूलों द्वारा 3 महीने की फीस माफी के साथ ही एडमिशन में भी 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। कोविड-19 महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन की वजह से न तो बच्चे ही स्कूल जा पा रहे हैं और न ही टीचर स्टॉफ ही स्कूल आ पा रहा है। किंतु सरकार के निर्देश पर इन स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही है। ऐसी विपरीत परिस्थिति में ये कॉन्वेंट स्कूल दोहरी मार झेल रहे हैं। एक ओर अभिभावकों से इस संकट के समय मे कैसे फीस वसूली जाए? और दूसरी तरफ किस तरह से टीचरर्स स्टॉफ को सैलरी दी जाए। खैर जो भी हो कॉन्वेंट स्कूलों द्वारा टीचरस स्टॉफ को भी सैलरी देते हुए संतुष्ट किया जा रहा है। जेब की तंगी की वजह से अभिभावक भी फीस देने में मजबूरी जता रहे हैं।  दनकौर क्षेत्र के इन 9 कॉन्वेंट स्कूलों ने अभिभावकों को फीस में राहत देने का ऐलान किया है। इससे पहले दनकौर स्थित एस0डी0आर0वी0 कॉन्वेंट स्कूल भी 3 महीने की फीस माफ किए जाने का फैसला ले चुका है। इस मुद्दे को लेकर आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन ईस्टर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल धनौरी रोड दनकौर में किया गया। पत्रकार वार्ता में कैप्टन एकेडमी स्कूल, श्रीमती सुरेश देवी कॉन्वेंट स्कूल, ईर्स्टन दिल्ली पब्लिक स्कूल, विवेकानंद विद्यापीठ हायर सैकेंडरी स्कूल, माता शंकरी देवी पब्लिक स्कूल, बाबा रामफल पब्लिक स्कूल, प्रिया कॉन्वेंट स्कूल, बीपीबीडी इंटरनेशनल स्कूल समेत प्रबंधक शामिल हुए। पत्रकारों को संबोधित करते हुए विवेकानंद विद्यापीठ हायर सैकेंडरी स्कूल के प्रबंधक दीनेश्वर दयाल गोविल ने कहा कि दनकौर क्षेत्र के कॉन्वेंट स्कूलों के प्रबधंकगणों ने सर्वसम्मति से निणर्य लिया है कि इस बार कोरोना महामारी के कारण अभिभावकगण भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इसलिए अप्रैल, मई और जून तीन माह की फीस माफ कर दी जाए। साथ ही एडमिशन में भी 50 प्रतिशत छूट दिए जाने की सहमति कायम हुई है। सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि तीन महीने की फीस माफी और एडमिशन में 50 प्रतिशत छूट दिए जाने के फैसले में फिलहाल क्षेत्र के ये 9 कॉन्वेंट स्कूल शामिल है। इनके अलावा और भी कई कॉन्वेंट स्कूल उनके संपर्क में आ रहे हैं, जैसे ही सहमति कायम होगी उन कॉन्वेंट स्कूलों के नाम भी सार्वजनिक कर दिए जाएंगे। पत्रकार वार्ता में दनकौर नगर पंचायत अध्यक्ष मास्टर अजय कुमार भाटी और कॉन्वेंट स्कूलों के प्रबंधकगणों में राहुल कसाना, विकास नागर,शिव कुमार,अचमपाल कसाना, मनोज भाटी मौजूद रहे।