BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त एसडीआरवी सीनियर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल मेंं फिर छात्रों ने बाजी मारी



विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत और कॉमर्स वर्ग का 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा



स्कूल की प्रधानाचार्य गार्गी घोष ने सभी सफल छात्र और छात्राओं को बधाई दी


विजन लाइव/दनकौर
दनकौर क्षेत्र में सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त एसडीआरवी  सीनियर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल का इस बार रिजल्ट 100 प्रतिशत तक भी रहा है। एसडीआरवी  सीनियर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल से मेधावी प्रतिभाओं के उदय होने का सिलसिला लगातार जारी है। एसडीआरवी  सीनियर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल के संचालक संदीप जैन ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि कक्षा 12 के पहले बैच का विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत और कॉमर्स वर्ग का 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। जब कि कॉमर्स वर्ग में शीतल नागर ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विज्ञान वर्ग में मनीषा कसाना ने 89.4 प्रतिशत
अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं विज्ञान वर्ग में विकास कसाना ने 84.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और वियोग कुमार ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि कॉमर्स वर्ग में आकांक्षा सिंह ने 80 प्रतिशत  अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान एवं शीतल मलिक ने 77.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इनके अलावा मनीषा कसाना ने बायोलॉजी विषय में 95 प्रतिशत, हिंदी में 92 प्रतिशत एवं भौतिक विज्ञान में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। व्योम ने गणित विषय में 94 प्रतिशत  अंक प्राप्त किए। शीतल नागर ने फिजिकल एजुकेशन में 93 प्रतिशत अंक, अकाउंट्स विषय में 91 प्रतिशत,  बीएसटी में 91 प्रतिशत एवं अंग्रेजी विषय में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम पर सभी छात्र और छात्राएं बहुत खुश हैं। एसडीआरवी सीनियर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल दनकौर का कक्षा 12 का यह पहला बैच है। स्कूल की प्रधानाचार्य गार्गी घोष ने सभी सफल छात्र और छात्राओं को बधाई दी हैं।