BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

बिग ब्रेकिंग : दनकौर में विद्युत आपूर्ति ठप होने से ग्रामीण हुए लामबंद


ऊंची दनकौर में 11000 की लाइन में फॉल्ट हो जाने से विद्युत आपूर्ति ठप

विद्युत विभाग दनकौर ने पल्ला झाड़ा, ईद के मौके पर लोग परेशान

विजन लाइव/ दनकौर
गौतमबुद्धनगर के ऊंची दनकौर में शुक्रवार शाम 6:00 बजे विद्युत लाइन में फाल्ट हो गया, जिसके बाद से विद्युत आपूर्ति ठप है। पूरी रात विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान रहे। आज ईद उल जुहा का त्यौहार होने के कारण लोगों को पानी और कई तरह की सुविधाओं से महरूम होना पड़ा। ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति को बहाल कराने को लेकर इसकी शिकायत डीएम गौतमबुधनगर मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के ट्विटर हैंडल पर भी भी की, किंतु इन सबके बावजूद विद्युत विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। इस बारे में जब "विजन लाइव" ने विद्युत अवर अभियंता दनकौर नीरज कुमार गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि एक्सिएन फोन नहीं उठा रहे हैं और ऊंची दनकौर में 11,000 की बिजली लाइन का केबल जल गया है। यह 3 दिन से पहले नहीं हो पाएगा क्योंकि इसका सामान हमारे यहां पर नहीं है ,हो सकता है किसी दूसरे जिले से ही सामान को मंगवाया जाए अभी इस बारे में विद्युत आपूर्ति कब शुरू होगी, कुछ कहा नहीं जा सकता।