BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एचपी गैस के कर्मचारियों द्वारा की गई गैस घटतौली के विरोध में एडीएम को ज्ञापन सौंपा




गैस एजेंसी के कर्मचारी भरे हुए सिलेंडरों में से गैस चोरी करके दूसरे सिलेंडर भर रहे हैं। इस समस्या से गैस एजेंसी के सभी ग्राहक है, परेशानःभारतीय
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
दनकौर स्टेशन स्थित खेरली में एचपी गैस के कर्मचारियों के द्वारा घरेलू सिलेंडरों में कम गैस देकर ग्राहकों को चपत लगा रहे हैं। इसके विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एडीएम दिवाकर सिंह से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गौतमबुद्धनगर के दनकौर स्टेशन स्थित खेरली में एचपी गैस एजेंसी है जो कि दनकौर स्टेशन एवं आसपास के गांवों में गैस सप्लाई का कार्य करती है। उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं से ग्रामीणों एवं ग्राहकों की यह शिकायत आ रही थी कि गैस एजेंसी के कर्मचारी भरे हुए सिलेंडरों में से गैस चोरी करके दूसरे सिलेंडर भर रहे हैं। इस समस्या से गैस एजेंसी के सभी ग्राहक परेशान थे। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा की इसकी शिकायत कई बार ग्राहक को ने गैस एजेंसी के मैनेजर एवं मालिक से भी की थी, लेकिन कुछ भी कार्यवाही नहीं हुई। 14 जून 2020 को जब गैस एजेंसी के तीन कर्मचारी गैस वितरक वाहन से खेरली स्टेशन पर गैस वितरित करने पहुंचे तो ग्राहकों को यह शक हुआ की गैस सिलेंडरों में गैस कम है तो ग्राहकों ने इलेक्ट्रॉनिक कांटा लाकर सभी सिलेंडरों का वजन किया जिसके उपरांत अधिकतर सिलेंडरों में 3 से 4 किलो गैस कम थी एवं बाकी के सिलेंडरों में 1 से 2 किलो गैस कम थी। संगठन के जिला अध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि जिसकी वीडियो एवं फोटोग्राफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने की हैं जो कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ता गैस एजेंसी के द्वारा ग्राहकों के साथ हो रहे भ्रष्टाचार के तथ्यों के साथ शिकायत एडीएम दिवाकर सिंह से की हैं। उन्होंने बताया कि जांच होने के उपरांत दोषी पाए जाने पर इन सभी पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग भी की है। इस दौरान आलोक नागर, आशुतोष भाटी, अरुण नागर, निशांत तिवारी, हबीब सैफी, प्रेम प्रधान, राकेश नागर आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।