BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रेटर नोएडा की आशियाना सोसायटी में कुल 39 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ


रक्तदान- महादान को चरितार्थ करते हुए रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने रक्तदान शिविर लगाया

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

रक्तदान- महादान को चरितार्थ करते हुए रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में कोरोना महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में भी आशियाना सोसायटी में रह रहे लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। रोटेरियन मुकुल गोयल ने बताया कि आशियाना सोसायटी के सहयोग से रोटरी ब्लड बैंक नोएडा की प्रशिक्षित टीम के द्वारा रक्तदान कराया गया। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष के0के0 शर्मा ने बताया आज शिविर में 47 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और जिसमे से 8 लोगो का रजिस्ट्रेशन विभिन्न कारणों से डा0 द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया। कुल 39 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। एकत्र हुई बहुमूल्य यूनिट अनेकों लोगों के जीवन को बचाने के उपयोग आएंगी।  रोटरी क्लब के मीडिया प्रभारी रोटेरियन विनोद कसाना ने बताया रोटरी क्लब  द्वारा समय समय पर प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से लोगो को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है उसी के मद्देनजर आज के कैंप में काफी महिलाओं ने रक्तदान किया, यहां तक सोसायटी में रह रही जुआना सर्बिया की महिला उसके पति ने भी रक्तदान किया। रोटेरियन अमित शर्मा ने बताया कि शिविर में कोरोना के मद्देनजर विशेष एहतियात बरती गई। प्रत्येक डोनेशन के बाद सेनेटाइज किया गया सोशल डिस्टेनसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया। कैंप में सहयोग के साथ साथ सोसायटी से पत्रकार धर्मेंद्र चंदेल परविंदर चैहान, ललित डागा, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र वर्मा, अनिल यादव, राहुल बब्बर, मोंटी बब्बर सहित अन्य सदस्यों ने भी रक्तदान किया। कैम्प में सौरभ बंसल, के0के0 शर्मा, विनोद कसाना, सुशील भाटी, मुकुल गोयल, अमित शर्मा, कपिल शर्मा,अजित रस्तोगी, अतुल जैन सत्यप्रकाश अग्रवाल ने सहयोग किया।