BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सायान अली चेची ने 97% नंबर से कक्षा-1 पास किया

Vision Live/ Greater Noida 
किसान नेता चौधरी शौकत अली चेची के पोते सायान अली चेची  ने 97% नंबर से कक्षा एक पास की है, जो अब कक्षा 2 में प्रवेश करेगा। सायान अली चेची भरत राम ग्लोबल स्कूल ग्रेटर नोएडा में पढता है और जिसकी उम्र लगभग 7 वर्ष है ।  स्कूल की क्लास टीचर निधि मैडम ने शाइनिंग स्टार देकर बच्चे का हौसला बढ़ाया है।  सायान अली चेची  एडवोकेट अल्लाह रहम का बेटा है। सभी परिवारजनों ने बेहद खुशी जाहिर कर सायान अली चेची  को प्यार और आशीर्वाद से नवाजा है। उधर अच्छे नंबरों से पास होने पर छोटी बुआ सुबुल अली चेची ने सभी को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है।