BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसी के दुःख में बिना बुलाये पहुचते है, अश्विन सिंह



 

असलम परवेज/  देवरिया
भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता  अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि हमारे लिये गरीबो की सेवा सर्वोपरि है । उन्होंने कहा कि आज समाज के गरीब , मजलूम व दबे कुचले लोगो को सहायता की जरूरत है तथा भाटपाररानी क्षेत्र की जनता की सेवा को अपना मकसद बना लिया है । मुझे इस काम पूरा करने में क्षेत्र के छात्रों , व्यापारियों , नौजवानों औऱ किसानों का अपार समर्थन मिल रहा है । उन्होने कहा समाज मे छोटा , बड़ा और ऊंच , नीच  जैसी खाई को पाटने के लिए समाज के सभ्य समाज को आगे सन चाहिए । उन्होंने कहा कि जिस समाज मे भेद भाव हो जैसी भावनाये हो वह समाज कभी आगे नही बढ़ सकता । 

किसी के दुःख में बिना बुलाये पहुचते है, अश्विन सिंह 
       लगभग 20 वर्षो से क्षेत्र की जनता की सेवा में लगे रहते है अश्विन सिंह था उनकी टीम क्षेत्र की जनता के दुःख सुख पर पैनी नजर रखती हैं तथा कही भी कोई किसी के घर कोई परेशानी हो या कोई अनहोनी हो जाये तो उनके कार्यकर्ता तुरन्त खबर करते है और अश्विनी कुमार सिंह अगर क्षेत्र में रहते है तो फौरन पीड़ित के घर पहुच कर हाल चाल पूछते है और मदद करते हैं ।