BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

पूँजीवाद को बढ़ावा दे रही है, भाजपा : सुधीर भाटी

 हल्दौनी में पीडीए जन पंचायत 
Vision Live/Greater Noida 
समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए जन पंचायत पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को ग्रेटर नोएडा के हल्दौनी गांव में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष कुंवर नादिर अली के संयोजन में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद देश भर में पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। वर्तमान सरकार उनके हितों को अनदेखा कर उनका शोषण कर रही है और कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा  पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों को मुख्य धारा में जोड़ने  और उन्हें सम्मान दिलाने का काम किया गया था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीवाद को बढ़ावा दे रही है। आज सरकार द्वारा  चंद औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाने की नीयत से कानून बनाये जा रहे है, जिस कारण जनता  को महगाई बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर मुख्य रुप से डॉ महेंद्र नागर, गजराज नागर चेयरमैन, राहुल अवाना, विकास जतन भाटी, संजय यादव, सीपी सोलंकी, हाजी नसीम, अलीशेर, हैप्पी पंडित, नीतीश भाटी, अनुज भाटी, पोली, कुंवर रेहान, शेरशाह एडवोकेट,  मुफ्ती वाहिद, सुमित राणा, मुनेश्वर गुप्ता, इमरान चौधरी, मुकीम चौधरी, डॉक्टर अब्बास आदि मौजूद  रहे।