BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आईईसी प्रीमियर लीग:--- क्रिकेट में भारती आदर्श सेेमीफाईनल खेलेगी

Vision Live/Greater Noida 
नाॅलेज पार्क स्थित आईईसी कालेज में स्पोर्ट्स मीट के तहत आई ई सी प्रीमियर लीग क्रिकेट –सीजन-3 में रोमाचंक क्रिकेट के मुकाबले देखने को मिले।  आई ई सी प्रीमियर लीग –सीजन-3 कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर नुरुल हसन ने बताया कि आई ई सी प्रीमियर लीग में 28 स्कूलो की टीम क्रिकेट मैच में भाग ले रही हैं । 
 पहले क्रिकेट मैच में एच एल इंटरनेशनल स्कूल ने अर्सलाईन कान्वेंट स्कूल को हराया । एच एल इंटरनेशनल स्कूल के सुमित को मैन आफ द मैच मिला । दूसरे मैच में किसान मजदूर आदर्श इंटर कालेज ने ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल सूरजपुर को शिकस्त दी। नमन को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पहले क्वार्टर फाईनल मैच में ज्ञानदीप इंटर कालेज की टीम ने दस ओवर में 105 रन बनाए और भारती आदर्श इंटर कालेज, तिलपता ने सात विकेट से पहला क्वार्टर फाईनल मैच जीतकर सेमिफाईनल में अपनी जगह बना ली। राज को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया। 
कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के एडमिशन अधिकारी प्रो. नुरुल हसन, खेल अधिकारी प्रोफेसर विनोद कुमार, दिनेश मडवाल, प्रभात कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा ।