BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गौतमबुद्धनगर कांग्रेस ने गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया

 
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जैसे महामानव ने आज़ादी के आंदोलन का नेतृत्व किया और उच्च कुलीन वर्ग से आने वाले पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपने जीवन के अनेक कीमती वर्ष आज़ादी पाने के लिए आन्दोलनों के दौरान जेल में गुज़ार दिए और आज़ादी के बाद ऐसा संविधान बनाकर देश में लागू कराया जो न सिर्फ अगले सैंकड़ों वर्षों तक प्रासंगिक रहेगा बल्कि हमारा संविधान हमें देश, राजनीति और समाज के प्रति कर्तव्यबोध भी कराता है:-- दीपक भाटी "चोटीवाला"
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर कांग्रेस जिला  कैम्प कार्यालय, बिसरख ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) पर 76 वां गणतंत्र दिवस झंडारोहण कर बड़े धूमधाम के साथ मनाया । जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दीपक भाटी "चोटीवाला" ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर उपस्थित आम जनमानस, बच्चों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में राष्ट्रीय झंडा फहराकर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया।  

ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के उपरांत जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान सभा के सदस्यों, संविधान सभा के अध्यक्ष और देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ० राजेन्द्र प्रसाद और संविधान सभा की मसौदा समिति के अध्यक्ष डॉ० भीमराव अम्बेडकर को नमन किये बगैर इस उत्सव को नहीं मनाया जा सकता है
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जैसे महामानव ने आज़ादी के आंदोलन का नेतृत्व किया और उच्च कुलीन वर्ग से आने वाले पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपने जीवन के अनेक कीमती वर्ष आज़ादी पाने के लिए आन्दोलनों के दौरान जेल में गुज़ार दिए और आज़ादी के बाद ऐसा संविधान बनाकर देश में लागू कराया जो न सिर्फ अगले सैंकड़ों वर्षों तक प्रासंगिक रहेगा बल्कि हमारा संविधान हमें देश, राजनीति और समाज के प्रति कर्तव्यबोध भी कराता है। 
गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण के दौरान मुकेश शर्मा, रिजवान चौधरी, धर्म सिंह बाल्मीकि, नीरज लोहिया एडवोकेट, अजय पहलवान, निशा शर्मा, गौतम सिंह, कल्पना सिंह, रमेश बाल्मीकि, सुबोध भट्ट, अरुण भाटी, अरविन्द रेक्सवाल, रूपेश भाटी, सचिन भाटी, अवधेश भाटी, धीरा सिंह, रमेश जीनवाल, चंद्रपाल प्रधान, सचिन जीनवाल, आकाश बाल्मीकि,गुड्डू, अमित, मनीष बाल्मीकि, विनीत पारचा, सुनील मेहरौलिया, विजय सैनी, धर्म सिंह हवलदार, रघुवीर, रामकिशन,,रमेश प्रधान, विजय, रघुवीर आदि कार्यकर्ता व आम लोग उपस्थित रहे।