BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सुखबीर सिंह आर्य क्रांतिकारी शहीद धन सिंह कोतवाल संस्थान मेरठ के निदेशक मनोनीत किए

जो मुझे जिम्मेदारी दी है, मैं  हमेशा धन सिंह कोतवाल जी के आदर्शों पर चलकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करुंगा:- सुखबीर सिंह आर्य
Vision Live/Greater Noida 
सुखबीर सिंह आर्य क्रांतिकारी शहीद धन सिंह कोतवाल संस्थान मेरठ के निदेशक मनोनीत किए गए हैं।
गौतमबुद्धनगर के तिलपता ग्रामवासी व वरिष्ठ समाजसेवी  सुखबीर सिंह आर्य शहीद धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ के निदेशक बनाए गए हैं। सुखबीर सिंह आर्य से विजन लाइव की बात हुई ,उन्होंने बताया कि जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसका निष्ठा भाव से निर्वहन करुंगा । मैं समस्त समाज का और क्रांतिकारी शाहिद धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ के समस्त पदाधिकारी  एवं समस्त समाज के सरदारों का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि जो मुझे जिम्मेदारी दी है, मैं  हमेशा धन सिंह कोतवाल जी के आदर्शों पर चलकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करुंगा। इसी क्रम में सुखवीर सिंह आर्य का अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश मंत्री एवं मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश  अमरजीत चौधरी,  अशोक भाटी जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन( टिकैत), कैप्टन पंचशील गुर्जर जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गौतम बुद्ध नगर,  बबलू गुर्जर प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी गौतमबुद्धनगर, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा व क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने कई जगहों पर पगड़ी वह फूल माला पहनकर स्वागत किया।