BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रक्तदान शिविर

Vision Live/Dankaur 
श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में हिन्द चैरिटेबिल ब्लड सेन्टर, गाजियाबाद एवं महाविद्यालय की ओर से कार्यक्रम समन्वयक उपप्राचार्या डॉ .रश्मि गुप्ता द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन महाविद्यालय के सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स के दिशा-निर्देशन में किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं एवं महाविद्यालय के स्टॉफ द्वारा बड़ी संख्या में रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में डॉ0 आकाश, कैम्प मैंनेजर  विपिन शर्मा,  रोहित कुमार, आदित्य गुप्ता, नंदनी शर्मा, सरिता, सनी, शगुन, अनुजपाल, आदि टीम ने सहयोग दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ0 शिखा रानी, डॉ0 देवानन्द सिंह,  अमित नागर, डॉ0 रश्मि जहाँ, डॉ0 प्रीति रानी सेन, श्रीमती शशी नागर, डॉ0 कोकिल,  इन्द्रजीत सिंह, डॉ0 रेशा,  महींपाल,  कुशलपाल सिंह, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 अज़मत आरा, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, डॉ0 नाज़ परवीन, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 राजीव उर्फ पिंटू, डॉ0 सूर्य प्रताप सिंह, कु0 नगमा सलमानी,  चन्द्रेश कुमार त्रिपाठी, कु0 काजल कपासिया, श्रीमती सुनीता शर्मा, डॉ0 नीतू सिंह, कु0 रश्मि शर्मा,  सुशील कुमार,  अखिल कुमार, कार्यालयी स्टॉफ-  अजय कुमार, करन नागर,  पुनीत कुमार गुप्ता, मुकुल कुमार शर्मा,  बिजेन्द्र सिंह,  रामकिशन, पुस्तकालय स्टॉफ  विनीत कुमार,  अंकित कुमार, प्रयोगशाला स्टॉफ-  राकेश कुमार, कर्मचारीगण-  रामकुमार शर्मा,  रनवीर सिंह,  ज्ञानप्रकाश, कश्यप,  मीनू सिंह,  बिल्लू सिंह,  मोती,  धनेश कुमार,  जगदीश कुमार एवम सैकड़ों छात्र/ छात्राएँ उपस्थित रहें।