BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा आईआईएमटी में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया

Vision Live/Greater Noida 
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा आईआईएमटी में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया।.पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व आईआईएमटी  कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग  के द्वारा एक ब्लड डोनेशन कैम्प दिनाक 16-10-24 दिन बुधवार सुबह 10 बजे से साराभाई हॉल IIMT कॉलेज में लगाया गया । 
कैम्प में बहुमूल्य 138 रक्त एकत्रित हुआ। 40 छात्र हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से ब्लड डोनेट नही कर पाये। कैम्प में कॉलेज के छात्र छात्राओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  आईआईएमटी कॉलेज का रोटरी क्लब के लिये समय समय पर विशेष योगदान रहता है। 
कैम्प में मुकुल गोयल , विकास गर्ग , कपिल गर्ग , विनय गुप्ता , आदित्य अग्रवाल ,शुभम् सिंघल व् कॉलेज की तरफ से रक्तदान शिविर में डॉ. विनोद कुमार (निदेशक इंजीनियरिंग), डॉ. शीशपाल उपाध्याय (ओएसडी), डॉ. अंकुर जौहरी (जीडी),  उमेश कुमार (निदेशक पॉलिटेक्निक),  सत्यवीर सिंह (एनएसएस क्लब), डॉ. अश्वनी, श्री हेमन्त कुमार, डॉ. पृथ्वी रे, कृष्ण कुमार करोतिया, डॉ. लवीना, हरेन्द्र भाटी, किरण पाल सिंह और सुश्री संध्या भारद्वाज उपस्थित रहे ।