BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सरस्वती शिशु मन्दिर जू. हा. स्कूल दनकौर मे हिन्दी दिवस का कार्यक्रम मनाया

Vision Live/Dankaur 
 सरस्वती शिशु मन्दिर जू. हा. स्कूल दनकौर मे हिन्दी दिवस का कार्यक्रम मनाया गया।  प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा ने बताया कि आज हिन्दी दिवस के उपलक्ष मे निबंध प्रतियोगिता हुई। यह प्रतियोगिता कक्षा चतुर्थ से कक्षा   8 th तक हुई । निबंध का विषय ( श्री राम जी का जीवन चरित्र तथा श्री राम जी के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा से राम राज्य)  था। इस प्रतियोगिता में 39 भैया बहनों ने भाग लिया। मुख्य वक्ता  नरेन्द्र शर्मा ने इस अवसर पर हिन्दी के लिए प्रोत्साहित किया।  हिन्दी भाषा हमारा जीवन परिचय है, हिन्दी भाषा हिंदू जीवन जीने की आधार शिला है। भैया बहिनो ने भी हिन्दी के लिए कविता सुनाई। प्रधानाचार्य  ने भी हिन्दी के लिए प्रसंग सुनाये। इस अवसर पर विनीता, ज्ञान प्रकाश, वंशिका,  सपना  आदि अध्यापक और अध्यापिकाएं भी रहे।