BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

अभिभावकों से लूट:------अर्श लाइन स्कूल फीस वसूली के मामले में फंसा

अवैध फीस वसूली पर करप्शन फ्री इंडिया ने जिलाधिकारी से की शिकायत

Vision Live/Greater Noida 
 ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 स्थित अर्श लाइन स्कूल की 25वीं वर्षगांठ के नाम पर स्कूल के द्वारा प्रत्येक छात्र से लिए जा रहे एक हजार रूपये की लूट का विरोध करते हुए करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कोर कमेटी सदस्य बलराज हूंण के नेतृत्व में जिलाधिकारी मनीष वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
    करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा स्थित अर्श लाइन स्कूल की 25 वीं वर्षगांठ पर प्रत्येक छात्र से एक हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। अभिभावकों ने पैसा देने से मना कर दिया है और कड़ा विरोध जता रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल के द्वारा प्रत्येक प्रोग्राम के लिए पैसा मांगा जाता है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि स्कूल में लगभग 2600 से 2700 छा़त्र पढ़ते हैं। कुछ छात्र यदि पैसा नहीं देंगे तो फिर भी लगभग 25 लाख रूपये एकत्र हो जाएंगे। स्थापना दिवस के नाम पर स्कूल के द्वारा बच्चों एवं उनके अभिभावकों से यह बड़ी आर्थिक लूट की जा रही है। अर्श लाइन स्कूल द्वारा स्थापना दिवस के नाम पर छात्रों एवं अभिभावकों के साथ की जा रही लूट का कड़ा विरोध करते हुए जिलाधिकारी मनीष वर्मा को पत्र देते हुए कहा कि स्कूल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए अन्यथा करप्शन फ्री इंडिया संगठन एवं अभिभावक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। 
इस दौरान- मास्टर दिनेश नागर ,बलराज हूंण, चौधरी प्रेम प्रधान (जिलाध्यक्ष), राकेश नागर, हरीश भाटी ,सत्येंद्र हूंण, दुलीचंद नागर ,जोगिंदर खटाना आदि लोग मौजूद रहे।