BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में एमबीए और पीजीडीएम प्रथम वर्ष के छात्रों के ओरिएंटेशन वीक के नव-प्रवेशित छात्रों से संवाद

'एक्यूरेट' ओरिएंटेशन मेक्स यू सक्सेसफुल एट एवरी स्टेप ऑफ योर लाइफ'- प्रभु चावला
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में एम बी ए और पी जी डी एम प्रथम वर्ष के छात्रों के ओरिएंटेशन वीक के प्रथम दिवस पर पद्म विभूषण सम्मान प्राप्त विख्यात पत्रकार प्रभु चावला मुख्य अतिथि के रूप नव-प्रवेशित छात्रों से संवाद किया। उन्होंने अपने जीवन की पटकथा को छात्रों के समक्ष रखा। और चेलैंजेज को केस स्टडी के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि जीवन को दिशा देने और रफ्तार देने में ओरिएंटेशन का बहुत महत्व है। जीवन का फर्स्ट स्टेप ये तय कर देता है कि मंजिल क्या होगी और कब हासिल होगी। इसलिए आज ही ये डिसाइड करें कि आपको किस कंपनी का सी ई ओ बनना है। और किस उम्र तक आप ये हासिल करना चाहते हैं। उन्होने कहा कि एक टीचर के रूप में कैरियर शुरू करने वाले प्रभु चावला को डेस्टिनी ने इमर्जेंसी के टाइम ने रिपोर्टर बना दिया। मैंने तय किया था कि मुझे मैग्जीन 'इंडिया टूडे' का एक दिन एडीटर बनना है और में 42 की ऐज में मैं इंडिया टूडे का एडीटर बना। इसलिए जो आप तय करते हैं वो आप हरहाल में बनते हैं। बस आपको अपने जीवन के सिद्धांत को छोड़ने के बजाय सिद्ध करने की आवश्यकता होती है। छात्रों को सफलता का सूत्र बताते हुए प्रभु चावला ने कहा कि इसीलिए आज आप अपने मन में संकल्प लो कि एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के साथ शुरू होने वाली यात्रा आपको इच्छित सफलता के शीर्ष पर ले जायेगी। उन्होंने बताया कि मैं इस संस्था के साथ लंबे समय से जुड़ा हूं और मैंने इस संस्था के शीर्ष को देखा है जो कि इस जोन का बेस्ट 'बी-स्कूल' रहा है। और पुनः उसी दिशा में अग्रसर इस संस्था के छात्र हित डिटर्मिनेशन को देखकर मुझे खुशी होती है। मुंशी प्रेमचंद की कविता 'ख्वाहिश नहीं मुझे मशहूर होने की आप मुझे पहचानते हो बस इतना काफी है'।
इन लाइनों से शुरू व्याख्यान छात्रों की सिद्धि और प्रसिद्धि के सूत्रधार बनने की यात्र पर जाकर समापन हुआ। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पत्रकार, द न्यू इंडियन एक्सप्रेस और इवेंट एक्सप्रेस के संपादक प्रभु चावला ने छात्रों को प्रोफेशनल लाइफ में चेलेंजेज का अभिवादन और सम्मान करने का सूत्र दिया। और बताया कि जीवन में कोई भी नया सोपान चेलेंज से ही शुरू होता है। जो चेलेंज नहीं लेता वो कुछ भी चेंज नहीं ला सकता। इस प्रेरणादायी व्यकतव्य को सुनकर छात्र अभिभूत थे। डायरेक्टर डाॅ मनोज सिंह ने छात्रों का स्वागत किया तथा बेस्ट टीचिंग-लर्निंग सिस्टम का पार्ट बनने के लिए बधाई दिया। प्लेसमेंट डायरेक्टर सतीश वर्मा ने छात्रों को बेस्ट एम एन सी में हाइयेस्ट पैकेज पर प्लेस करने का आश्वासन दिया। और आने वाले अन्य अतिथियों का परिचय कराया। आने वाले सप्ताह में छात्रों के मोटिवेशन व मार्गदर्शन के लिए इंडस्ट्री से कयी मशहूर हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। छात्र ऐसे पर्सनल और प्रोफेशनल वातावरण को पाकर गदगद और प्रफुल्लित थे।
कालेज की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दिया तथ अतिथियों का आभार व्यक्त किया।