Vision Live/Greater Noida
दिव्य विशेश्वर देव ,बिसरख धाम (रावण जन्म स्थली ) में महाशिवरात्रि पर्व पर हज़ारों शिव भक्तों ने किया भोले नाथ का जलाभिषेक । श्रावन मास की त्रयोदशी में हरिद्वार से कांवड यात्रा कर गंगा जल लेकर लौटें सैकड़ों कांवड़ियों ने दिव्य विषेश्वर महादेव बिसरख धाम में हर हर महादेव के जय घोष के साथ प्रारम्भ किया जलाभिषेक। अनंत श्रीविभूषित पूज्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज योगीराज ( सूर्यवंशी अखाड़ा ) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिन्दू रक्षा सेना ने इस अवसर ट्रस्ट के सदस्यों के साथ यज्ञ व महारुद्राभिषेक किया।
सभी भक्तों ने भोले बाबा का आशीर्वाद एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। सभी भक्तों ने सुन्दर सुन्दर शिव एवं राधा कृष्ण की झांकियों के दर्शन किए ।
इस पावन अवसर पर समस्त भक्तगण व ग्रामवासी रामवीर शर्मा,गोपाल शर्मा, संदीप शर्मा,कृष्ण भारद्वाज , अखिलेश शास्त्री, दीपांशु शर्मा, गोविंद शर्मा, देव शर्मा, तनुज शर्मा , लवली शर्मा , हर्ष शर्मा , रोहित शर्मा ,हन्नू शर्मा सन्नी शर्मा ,उदयवीर भाटी, नरेंद्र भाटी पूरन सिंह एवं श्रीमती गुड्डी आर्य, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती बबीता शर्मा, श्रीमती मीना शर्मा ,श्रीमती उमा शर्मा, क्षमा शर्मा, अमृता शर्मा , तानिया शर्मा , संजू शर्मा , एकता शर्मा, गरिमा शर्मा, लीशा शर्मा, गुल्लू कुमारी, मीनाक्षी शर्मा, ऋतु शर्मा , स्वेता शर्मा, नींनी शर्मा एवं अन्य ज़िलों व क्षेत्र एवं ग्राम बिसरख के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।