BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ऊंची दनकौर में राधा कृष्ण शिव मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनेगा

Vision Live/Unchi Dankaur 
ऊंची दनकौर राधा कृष्ण शिवमंदिर पर जन्माष्टमी के पावन पर्व पर राधा कृष्ण शिव मंदिर पर बड़ी धूमधाम के साथ इस पर्व को मनाया जाता है । इसमें आम जनता की सेवा  और उपस्थित अत्यधिक होने के कारण इस मंदिर की प्रसिद्ध बहुत दूर तक ख्याति अर्जित कर चुकी है । इस बार भी  मंदिर में झांकियां रोशनी प्रसाद आदि का उचित प्रबंध किया गया है।  शाम 7:00 बजे  से संध्या के समय श्री कृष्ण जी के जन्म तक भजन कीर्तन और झांकी जागरण का प्रोग्राम रहेगा। कृष्ण भक्त अजीत सिंह चौहान ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि श्री कृष्णा जन्मोत्सव समारोह में पंडित मुकेश शर्मा के सहयोग और सौजन्य से इस कार्यक्रम को और भी सुंदर बना दिया जाता है । इसलिए मेरा आप सभी से   आग्रह है कि आप  राधा कृष्ण शिव मंदिर ऊंची दनकौर में अवश्य आए और भगवान श्री कृष्ण की भक्ति का लाभ उठाएं । धर्म के प्रचार में अपनी अहम भूमिका अवश्य निभाएं । भगवान राधा कृष्ण शिव मंदिर पर अखिल भारतीय राजपूत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश चौहान संस्थापक का विशेष महत्व और व्यवस्था अति सराहनीय रहती है, उनके सहयोग से ही यह कार्यक्रम हर वर्ष किया जाता है।