BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

प्यारी बेटी समृद्धि ने तिरंगा झंडा लहराया

Vision Live/Dankaur 
भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में वृहद् स्तर पर चलाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत गाँव जुनेदपुर,गौतमबुद्ध नगर(उ०प्र०) स्थित अपने पैतृक घर पर परिवार के सबसे छोटे सदस्य प्यारी बेटी समृद्धि ने  तिरंगा झंडा लहराया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर ने कहा कि बीते माह मन की बात कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से यह आग्रह किया था था कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत हम सब को अपने घर पर तिरंगा लहराना है और परिवार के सबसे छोटे सदस्य के हाथों से घर पर तिरंगा लहराना है।
इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष सूरज शर्मा व आलोक नागर ,जयबीर खलीपा,जयकरण मास्टर,बल्ले ठेकेदार,प्रमोद नागर तथा अनुज नागर आदि उपस्थित रहे।