BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रक्षाबंधन का मुहूर्त :---राखी बांधने का शुभ दिन व शुभ समय ? जानिए

आचार्य अशोकानंद जी महाराज ने कहा  कि पंचांग के अनुसार, श्रावण महीने की पूर्णमासी तिथि 19 अगस्त 2024 में प्रातः 3 बजकर 4 मिनट से प्रारम्भ होगी , पूर्णमासी 11 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगी । अतः रक्षा बंधन 19 अगस्त 2024 को प्रातः काल से ही मनाया जायेगा
Vision Live/Greater Noida 
पवित्र रक्षाबंधन त्यौहार मे राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा ज्योतिष विज्ञान के अंतर्गत बता रहे हैं, ज्योतिष मर्मज्ञ 
श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर ,आचार्य अशोकानंद जी महाराज ,पीठाधीश्वर तीर्थक्षेत्र बिसरख धाम (रावण जन्म स्थली)।  रक्षाबंधन का त्यौहार श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णमासी को मनाया जाता है। इस बार भाई और बहन के अटूट प्रेम का ये बंधन अंग्रेज़ी महीने अगस्त-2024  में आ रहा है। वर्ष 2024 के रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भद्रा लग रही है, इस वर्ष बहने भाइयों को रक्षा सूत्र किस मुहूर्त में और किस समय से किस समय तक बांधे यह संशय बना है। आइये ठीक से समझते है।
 इस वर्ष 2024 में भी रक्षाबंधन के दिन भद्रा रहेगी।  इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा के आरम्भ होने का समय प्रातः 5 बजकर 53 मिनट से होगा, भद्रा दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगी । इस वर्ष भद्रा का वास पाताल लोक में स्थित रहेगा।  इसलिए यह भद्रा पृथ्वी लोकवासियों के लिए अशुभ नहीं होगी , इस भद्रा को शुभ ही माना जाता है एवं रक्षाबंधन के दिन शाम के समय पंचक भी लग जाएगा । पंचक शाम 7 बजे से शुरू होकर अगले दिवस सुबह 5 बजकर 53 मिनट तक रहेगा। यह पंचक सोमवार को लगेगा। यह पंचक  राज पंचक होगा, इसे भी अशुभ नहीं माना जाता है,यह शुभ होता है ।अतः आचार्य अशोकानंद जी महाराज ने कहा  कि पंचांग के अनुसार, श्रावण महीने की पूर्णमासी तिथि 19 अगस्त 2024 में प्रातः 3 बजकर 4 मिनट से प्रारम्भ होगी , पूर्णमासी 11 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगी । अतः रक्षा बंधन 19 अगस्त 2024 को प्रातः काल से ही मनाया जायेगा।