BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गौ माता को नहर से बाहर निकाला

Vision Live/Greater Noida 
 गोरक्षा दल शिवसेना के कार्यकर्ता सेवा सूचना पर जा रहे थे उन्होंने देखा कि एक गौ माता बिलासपुर गंगनहर में बहती हुई जा रही है और वह जीवित है । तुरंत गौरक्षक साथी पानी में कूद गए और गौ माता को कठिन परिश्रम के बाद सकुशल नहर से बाहर निकाला। गोरक्षा प्रमुख त्रिलोक गुर्जर नवादा ने कहा कि गौ माता को नहर से बाहर निकालने के बाद प्राथमिक उपचार किया गया और जनपद में हमारे गौरक्षक साथी गौ सेवा और गौ रक्षा के लिए सदैव तैयार रहते है।
 इस मौके पर विनीत इमलिया ,सोनु गोड़, विपिन तंवर ,दीपांशु शर्मा, हिमेश कपासिया,ललित भाटी,अन्नू नागर ,कपिल भाटी, रोहित भाटी गौरक्षक सेवा में रहे।