BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

3 बच्चों की मौत दीवार हादसे को लेकर भाकियू (अंबावता) ने ज्ञापन सौंपा

Vision Live/Greater Noida 
 भाकियू (अंबावता) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता  के आदेश अनुसार संगठन के कार्यकर्ताओं ने चौधरी शौकत अली चेची राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में डीएम कार्यालय सूरजपुर पहुंच कर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम  मांग पत्र एसडीएम वेद प्रकाश पांडे को दिया ।
   ज्ञापन में कहा गया कि गत 28/ 6/.2024 रात्रि के समय ग्राम खोदना कला थाना सूरजपुर के अंतर्गत आता है सगीर खान नामक व्यक्ति के निर्माणधीन मकान प्राकृतिक आपदा भारी बारिश के कारण गिरने से मलवे के नीचे दबकर 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनमें से तीन बच्चों की बचाव कार्य के समय ही मौत हो गई थी गंभीर रूप से घायल पांच बच्चों का इलाज शारदा हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में चल रहा है
 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से भाकियू (अंबावता) ने अपील  की है कि पीड़ित परिवार जनों को कम से कम 15 लाख रुपए आर्थिक सहायता धन  राशि दी जाए तथा सभी घायल बच्चों के इलाज का खर्च उत्तर प्रदेश सरकार उठाए।
 चौधरी शौकत अली चेची ने कहा कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  भाकियू (अंबावता) संगठन  की मांगो का संज्ञान लेते और हृदय विदारक  दर्दनाक घटना वाला परिवार निहात गरीब है पीड़ित परिजनों की जरुर मदद करेगी और पीड़ित परिवार जन शासन प्रशासन  का हमेशा एहसानमंद रहेगा एवं अंबावता संगठन  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का हमेशा आभारी रहेगा ।
इस मौके पर मुख्य रूप से डॉo अनीश राणा, समीर चेची, गुड्डू चेची, बलवीर सिंह, सतपाल नागर, चांद मोहम्मद, वीरेंद्र सिंह, सोनू सिंह आदि उपस्थित रहे।