BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

समाजसेविका एडवोकेट अर्चना सिंह को भारतीय किसान यूनियन (कृषक शक्ति) ने सम्मानित किया

Vision Live/Dankaur 
 समाजसेविका एडवोकेट अर्चना सिंह को भारतीय किसान यूनियन (कृषक शक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन भाटी तथा जिला अध्यक्ष हरिओम भाटी द्वारा समाज के हित के लिए किए गए कार्यों से प्रभावित होकर प्रशस्ति पत्र  भेंट कर सम्मानित किया। भारतीय किसान यूनियन (कृषक शक्ति) के स्थापना दिवस समारोह कुछ संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन भाटी व जिला अध्यक्ष हरिओम भाटी ने कहा कि दनकौर क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव निवासी समाजसेवी का एडवोकेट अर्चना सिंह पत्नी राकेश कुमार सिंह दिन-रात समाज सेवा के कार्यों कार्यों में लगी रहती हैं। समाजसेविका एडवोकेट अर्चना सिंह के अथक प्रयासों से ही क्षेत्र के गांव के शमशान घाटो की चाहरदीवारी  और तालाबों का सौंदर्यकरण तथा सरकारी स्कूलों की दशा बदल चुकी है। इसलिए इन्हें सम्मानित करते हुए हर्ष की अनुभूति भी हो रही है।समाजसेविका एडवोकेट अर्चना सिंह ने कहा कि समाज हित के लिए दिए गए सम्मान को वह भूलेंगी नहीं तथा आगे भी ऐसे ही जरूरतमंदों तथा समाज के हित के लिए अग्रणी रहेगीं। इस मौके पर जयप्रकाश भाटी, सत्येंद्र भाटी, नरेश भाटी, रघुराज नेताजी ,गजे सिंह, किरण भाटी ,सुमित भाटी आदि मौजूद रहे।