BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

लॉर्ड बुद्धा डॉ अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी" के तत्वाधान में बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया

बुद्ध पूर्णिमा:- ज्यू 2 ग्रेटर नोएडा में "लॉर्ड बुद्धा डॉ अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी" के तत्वाधान में बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया
Vision Live/Greater Noida 
 सेक्टर ज्यू 2 ग्रेटर नोएडा में "लॉर्ड बुद्धा डॉ अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी" ® के तत्वाधान में बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ नरेंद्र सिंह डीआईजी भारत सरकार थे । उन्होंने भगवान बुद्ध के शान्ति के संदेश के बारे में अवगत कराया और कहा कि यदि सभी उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण करें तो विश्व में हमेशा शांति रहेगी। 
         लॉर्ड बुद्धा डॉ अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एस पी सिंह कर्दम ने शिक्षा के संदेश पर जोर दिया और कहा कि शिक्षा ही मानव की शक्ति है। विशेष अतिथि नरेन्द्र गौतम, मितलेश गौतम, डॉ तृप्ति त्रिपाठी, दीपक भाटी, आलोक नागर, के पी नागर, इंद्रजीत सिंह थे। संस्था के अध्यक्ष एस पी सिंह कर्दम द्वारा संस्थापक सदस्यों गंभीर सिंह, संजीत सिंह, सुधीर गौतम, डी एल गौतम, डॉ गरिमा कर्दम, सुषमा सिंह कर्दम, हंसराज और अश्विनी गौतम आदि को आजीवन प्रमाण पत्र और मोमोंटो देकर सम्मानित किया गया।