Vision Live/ Dankaur
श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर में प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स के दिशा-निर्देशन में प्राइमरी एवं सेकेण्डरी डाटा पर एक लघु संघोष्टी का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये। इनमें श्रीमती शशी नागर, श्री चन्द्रेश कुमार त्रिपाठी, श्रीमती मोनिका शर्मा, डॉ0 रश्मि जहाँ, डॉ0 प्रीति रानी सैन, श्री विक्रम सैनी, कु0 काजल कपासिया, श्री विकास बाबू, डॉ0 देवानन्द सिंह, डॉ0 शिखा रानी, डॉ0 अजमत आरा, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 राजीव उर्फ पिंटू, डॉ0 निशा शर्मा, श्रीमती प्रीति शर्मा, कु0 नगमा सलमानी के नाम प्रमुख है।