BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

निःशुल्क जाँच कराई और NIMMS मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की तरफ जागरूक भी किया गया

Vision Live/Greater Noida 
NIMMS मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल हल्दोनी, ग्रेटर नोएडा ने सभी ग्रेटर नोएडा निवासियों के लिए दृष्टिहीनता निवारण सप्ताह (Prevention of Blindness Week) पर 1 से 7 अप्रैल 2024 तक मुफ्त मैं नेत्र जाँच की जा रही है और साथ में दवाइयाँ भी दी जा रही हैं । जहाँ आज के दिन 100  लोगों ने अपनी आँखों की निःशुल्क जाँच कराई और NIMMS मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की तरफ से लोगों को जागरूक भी किया गया।  
डॉ राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि दृष्टिहीनता निवारण सप्ताह (Prevention of Blindness Week) - 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक, भारत सरकार द्वारा दृष्टिहीनता निवारण सप्ताह का आयोजन किया जाता है। सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान के माध्यम से अंधेपन और दृष्टिहीनता के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है। इसका उद्देश्य है देश भर में तरह- तरह के कार्यक्रम और गतिविधियों के माध्यम से दृष्टिहीन लोगों के जीवन और अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाना और अंधेपन को रोकने के बारे में जानकारी देना। इस सप्ताह भारत सरकार अंधे लोगों के रोज़गार के अवसरों में सुधार, उनकी देखभाल के लिए बेहतर स्वास्थ्य संस्थानों का निर्माण और विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी विषयों को कवर करती है। NIMMS मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के डॉ सुनील ने आँखों की रोशनी को बहेतर करने के लिए लोगों को जागरूक किया ।