BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एस एस डी कॉन्वेंट स्कूल ,तुलसीनगर दनकौर में पृथ्वी दिवस मनाया

Vision Live/Dankaur 
दनकौर कस्बा के तुलसीनगर एसएसडी कॉन्वेंट स्कूल में   पृथ्वी दिवस  मनाया गया।  जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा चार्ट प्रतियोगिता, मॉडल प्रतियोगिता, स्पीच प्रतियोगिता आदि सब कराए गए, जिसमें सभी बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। पृथ्वी दिवस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंध के अचमपल  कसाना ने प्रकाश डालते हुए कहा कि पृथ्वी माता का सच्चा श्रृंगार प्राकृतिक संपदा है। हरे भरे पेड़ गिरते हुए झरने कल कल करती हुई नदियां पृथ्वी की जीवंतता के सच्चे उदाहरण हैं। पृथ्वी तक जब तक भरपूर हरियाली रहेगी प्राणियों का जीवन भी इसी प्रकार स्वच्छ और स्वस्थ रहेगा। इसलिए प्राकृतिक संपदा को जरूर सहेज कर रखना चाहिए। इस अवसर पर  प्रधानाचार्य ग्लैडविन और सचिन सर, संतोषलता मेम, खुशी शर्मा ने बच्चों को पृथ्वी दिवस के बारे में जानकारी दी l